सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में बढ़त के साथ बंद हुआ।
हिलेरी क्लिंटन के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार में बढ़त और तेल की कीमतों में भारी उछाल से बाजार में मजबूती आयी। डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 88.55 अंक (0.49%) की उछाल के साथ 18,329.04 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 36.27 अंक (0.69%) की तेजी दिखी और यह 5,328.67 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) 9.92 अंक (0.46%) की मामूली बढ़त के साथ 2,163.66 पर बंद हुआ। रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस्ताबुल में कहा कैप तेल उत्पादन के प्रस्तावित समझौते से जुड़ने के लिए तैयार है जिसके बाद कच्चे तेल के भाव में बढ़त देखने को मिली। सोमवार को कच्चे तेल के भाव में 3% की तेजी आयी और डब्लूटीआई क्रूड 51.35 डॉलर और ब्रेंट क्रूड में 2.28% की मजबूती दिखी और यह 53.14 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 अक्तूबर 2016)