नकारात्मक वैश्विक रुझानों के कारण बाजार में कमजोरी

वैश्विक बाजारों में आयी गिरावट का असर मंगलवार को भारतीय शेयर पर भी दिख रहा है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों कमजोर स्थिति में हैं। वाहन, बैंक, ऊर्जा, खपत और आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। आज छोटे-मँझोले बाजार भी दबाव में हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 34,812.99 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 34,846.19 पर खुल कर नीचे गिरा। 9.20 बजे के सेंसेक्स 95.52 अंक या 0.27% की गिरावट के साथ 35,717.47 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,482.20 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,451.90 पर खुल कर 22.55 अंक या 0.22% की कमजोरी के साथ 10,459.65 पर है।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी कमजोरी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.27% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.21% की कमजोरी है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.26% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.29% की गिरावट दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में से 19 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 12 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2018)