बाजार में हल्की वृद्धि, निफ्टी 10,750 के करीब

गुरुवार को सपाट शुरुआत के बाद बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में हल्की बढ़त है।

डॉलर के मुकाबले रुपया भी 4 पैसे की मजबूती के साथ 71.07 पर खुला है। बता दें कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में फिर से यह सुनिश्चित हुआ कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक आगे ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संबंध में "संयंम" बरकरार रखेगा। इससे अमेरिकी बाजार में मजबूती आयी। मगर एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,756.26 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,837.00 पर खुल कर 9.20 बजे 36.68 अंक या 0.10% की वृद्धि के साथ 35,792.94 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,735.45 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,744.10 पर खुल कर 8.50 अंक या 0.07% की वृद्धि के साथ 10,743.95 पर है।
प्रमुख सूचकांकों में बढ़ोतरी के साथ ही छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.50% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.39% की तेजी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.62% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.50% की बढ़ोतरी है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 36 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 22 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2019)