एग्जिट पोल में एनडीए की वापसी के संकेतों से बाजार में धमाकेदार उछाल

लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले रविवार शाम को आये एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जतायी गयी है।

लगभग सभी एग्जिट पोल सर्वेक्षणों में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है। सर्वेक्षणों में एनडीए को न्यूनतम 242 और अधिकतम 365 सीटें मिलने की संभवना जतायी गयी है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को अधिकतम 165 और न्यूनतम केवल 82 सीटें मिलती दिख रही हैं।
एनडीए को बहुमत की संभावना से कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है। दोनों सूचकांकों में 2% से ज्यादा की मजबूती है। डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती के कारण आईटी को छोड़ कर बाकी सभी क्षेत्रों में खीरदारी हो रही है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 37,930.77 के पिछले बंद स्तर की तुलना में जोरदार उछाल के साथ 38,701.18 पर खुल कर 9.20 बजे 816.69 अंक या 2.15% की मजबूती के साथ 38,747.46 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,407.15 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,651.90 पर खुल कर 240.10 अंक या 2.10% की वृद्धि के साथ 11,647.25 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी शानदार खरीदारी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 2.42% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.98% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 2.57% और निफ्टी स्मॉल 100 में 2.39% की वृद्धि है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 44 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 27 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 20 मई 2019)