क्लैरिएंट केमिकल्स (Clariant Chemicals) ने भूमि बेची, शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

क्लैरिएंट केमिकल्स (Clariant Chemicals) ने लोढ़ा डेवलपर्स (Lodha Developers) के साथ एक समझौता किया है।

इस समझौते के तहत क्लेरिएंट ने लोढ़ा डेवलपर्स की सब्सीडियरी कंपनी ईश्वर रियल्टी ऐंड टेक्नोलॉजीज (Ishwer Realty & Tech) को अपनी ठाणे स्थित जमीन बेच दी है। यह सौदा लगभग 1154.25 करोड़ रुपये में हुआ है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है। बीएसई में इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 741.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 12:14 बजे 6.81% की बढ़त के साथ 705 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2014)