मुनाफे घटने से टूटा एनबीसीसी (NBCC) का शेयर

साल दर साल आधार पर एनबीसीसी (NBCC) के 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में 2.98% की गिरावट दर्ज की गयी।

कंपनी का शुद्ध तिमाही लाभ पिछले साल की समान तिमाही में हुए 78.59 करोड़ रुपये मुकाबले 76.25 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,328.03 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.6% की बढ़ोतरी के साथ 1,405.88 करोड़ रुपये रही। मुनाफे में गिरावट के कारण कंपनी की प्रति शेयर आय भी 0.87 रुपये से घट कर आधी से भी कम 0.42 रुपये रह गयी। इसके अलावा सरकार निर्माण कंपनी का एबिटा 121.16 करोड़ रुपये से 13.3% की गिरावट के साथ 105.05 करोड़ रुपये रह गया।
विभिन्न सेक्टरों पर नजर डालें तो एनबीसीसी की पीएमसी (परियोजना प्रबंधन सलाहकार) आमदनी 1,166.24 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,307.71 करोड़ रुपये, रियल एस्टेट आमदनी 14.55 करोड़ रुपये से मुकाबले 34.26 करोड़ रुपये रहा, मगर ईपीसी कारोबार 138.44 करोड़ रुपये से घट कर 24.42 करोड़ रुपये रह गया।
दूसरी ओर बीएसई में एनबीसीसी का शेयर 65.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 65.40 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 60.50 रुपये तक फिसला। यह अभी तक के कारोबार में हरे निशान में नहीं आ सका है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयरों में 4.45 रुपये या 6.79% की कमजोरी के साथ 61.10 रुपये पर कारोबार पर हो रहा है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2018)