अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के मुनाफे में 58.8% की वृद्धि

साल दर साल आधार पर 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के मुनाफे में 58.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

2017 की समान तिमाही में 338.4 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 537.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान अबुजा सीमेंट्स की शुद्ध आमदनी भी 2,715 करोड़ रुपये से 5.5% की बढ़ोतरी के साथ 2,863.3 करोड़ रुपये हो गयी।
आमदनी और मुनाफे में वृद्धि के बावजूद प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कंपनी के नतीजों को हर मामले में निराशाजनक बताया है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार उच्च विद्युत और ईंधन की लागत और अन्य खर्चों के कारण कंपनी का एबिटा 25.3% की गिरावट के साथ 403.9 करोड़ रुपये और मार्जिन 581 आधार अंक घट कर 14.1% रह गये। साथ ही अंबुजा सीमेंट्स का प्रति टन एबिटा भी 28.4% की गिरावट के साथ 659 रुपये प्रति टन रह गया।
इसके अलावा अंबुजा सीमेंट्स की कुल सीमेंट बिक्री 4.4% वृद्धि के साथ 61.3 लाख टन रही। वहीं इसकी सीमेंट बिक्री आमदनी भी 5.8% की बढ़ोतरी के साथ 2,765 करोड़ रुपये पर पहुँच गयी।
दूसरी ओर अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में मजबूती दिख रही है। बीएसई में अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 197.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 198.10 रुपये पर खुला है। 10 बजे के करीब कंपनी का शेयर 1.35 रुपये या 0.68% की बढ़ोतरी के साथ 199.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2019)