तो इसलिए 6.5% से अधिक उछला इमामी (Emami) का शेयर

प्रमुख एफएमसीजी कंपनी इमामी (Emami) के शेयर में 6.5%से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।

दरअसल इमामी ग्रुप के प्रमोटरों ने 1,600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एक ब्लॉक डील में इमामी के 10% शेयर बेच दिये। निवेशकों के समूह में एसबीआई म्यूचुअल फंड, प्रेमजीइन्वेस्ट, अमुंडी, आईडीएफसी और एलऐंडटी म्यूचुअल फंड शामिल हैं, जो प्रमोटर ऋण को कम करने में मदद करेंगे।
हिस्सेदारी बिक्री के बाद इमामी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 62.74% रह जायेगी। हालाँकि प्रमोटरों की और इक्विटी हिस्सेदारी घटाने की कोई तत्काल योजना नहीं है।
इमामी ग्रुप के प्रमोटरों में दो संस्थापक, आरएस अग्रवाल और आरएस गोयनका और उनके परिवार शामिल हैं। हालाँकि ग्रुप की ओर से प्रमोटरों के कुल ऋण की जानकारी नहीं दी गयी है।
उधर बीएसई में इमामी का शेयर 355.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 365.90 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार में 380.95 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा है। पौने 11 बजे के करीब कंपनी का शेयर 23.95 रुपये या 6.75% की वृद्धि के साथ 379.00 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर इमामी की बाजार पूँजी 17,204.15 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2019)