क्लोर-क्षार व्यापार के अधिग्रहण की खबर से चढ़ा ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) का शेयर

ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) के शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।

ग्रासिम ने केपीआर इंडस्ट्रीज (KPR Industries) के क्लोर-क्षार व्यापार का अधिग्रहण कर लिया है, जिसके लिए दोनों कंपनियों के बीच 253 करोड़ रुपये का सौदा हुआ है। सौदे के लिए पूँजी की व्यवस्था ग्रासिम अपने आंतरिक स्रोतों के माध्यम से करेगी।
बता दें कि ग्रासिम इंडस्ट्रीज विस्कोस स्टेपल फाइबर (वीएसएफ) में की प्रमुख वैश्विक कंपनियों में से एक है। कंपनी ने अपनी वीएसएफ क्षमता 0.5 एमटीपीए (वर्तमान) से 0.79 एमटीपीए तक बढ़ाने की योजना बनायी है, जिसके लिए यह 4,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। साथ ही इसकी प्रमुख सीमेंट उत्पादक कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) में भी 60% हिस्सेदारी है।
बीएसई में ग्रासिम इंडस्ट्रीज का शेयर 730.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 731.70 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 751.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 17.15 रुपये या 2.35% की बढ़ोतरी के साथ 747.55 रुपये पर कारोबार हो रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का शिखर 1,201.00 रुपये और निचला स्तर 688.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2019)