टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने शेयर बायबैक के लिए रिकॉर्ड तिथि

प्रमुख आईटी कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) अपने शेयरों की वापस खरीद (Buyback) करने जा रही है।

कंपनी ने बायबैक में भाग लेने के लिए शेयरधारकों की योग्यता जाँचने के लिए 06 मार्च को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है।
गुरुवार को टेक महिंद्रा के निदेशक मंडल ने शेयर बायबैक इश्यू के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। टेक महिंद्रा बायबैक इश्यू में 950 रुपये प्रति के भाव पर 1,956 करोड़ रुपये में 2.05 करोड़ शेयरों को वापस खरीदेगी। हालाँकि अभी यह साफ नहीं है कि टेक महिंद्रा के प्रमोटर बायबैक में हिस्सा लेंगे या नहीं।
शेयर बायबैक एक कॉर्पोरेट कार्यक्रम है, जिसमें एक कंपनी अपने शेयरधारकों से बाजार मूल्य से अधिक कीमत पर शेयर वापस खरीदती है।
टेक महिंद्रा ने पिछले शनिवार को शेयर बायबैक प्रस्ताव पर विचार करने का ऐलान किया था, मगर तब कंपनी ने इश्यू के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी।
पिछले महीने में आईटी कंपनी इन्फोसिस ने भी 8,260 करोड़ रुपये की शेयर बायबैक योजना की घोषणा की थी।
इस बीच बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर 820.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 828.90 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे यह 3.80 रुपये या 0.46% की वृद्धि के साथ 824.20 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 80,879.39 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2019)