आयनॉक्स विंड (Inox Wind) के शेयर ने छुआ एक महीने का शिखर

आज पवन ऊर्जा सेवा प्रदाता आयनॉक्स विंड (Inox Wind) के शेयर ने एक महीने का शिखर छू लिया।

दोपहर बोने 2 बजे के करीब भी कंपनी के शेयर में करीब 15% की तेजी देखने को मिल रही है, जबकि इस समय सेंसेक्स में 47 अंकों की गिरावट है।
बीएसई में आयनॉक्स विंड का शेयर 63.50 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में वृद्धि के साथ 64.00 रुपये पर खुला। 12 बजे तक शेयर में हल्की बढ़त रही, मगर इसने तेजी से ऊपर चढ़ना शुरू किया। करीब 1.20 बजे आयनॉक्स विंड के शेयर ने 74.60 रुपये पर एक शिखर बनाया, जो इसके पिछले एक महीने का सर्वाधिक भाव है। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 9.50 रुपये या 14.96% की मजबूती के साथ 73.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,620.00 करोड़ रुपये है।
बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में आयनॉक्स विंड का शेयर 139.95 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जबकि 56.85 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2019)