एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने किया इस महत्वपूर्ण तिथि का ऐलान

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने एक बहुत जरूरी तारीख का ऐलान कर दिया है।

बैंक ने बताया है कि शनिवार 20 अप्रैल 2019 को इसके निदेशक मंडल की एक बैठक होगी। उस बैठक में चालू वित्त वर्ष और जनवरी-मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजों पर विचार किया जायेगा। नतीजों के साथ ही लाभांश (यदि हो) की सिफारिश भी की जायेगी।
वहीं साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एचडीएफसी के मुनाफे में 20.3% की बढ़ोतरी हुई थी। शुद्ध ब्याज आमदनी में जोरदार वृद्धि के सहारे बैंक ने 5,585.85 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
दूसरी ओर बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर 2,170.60 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 2,172.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 2,233.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव है।
2 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 57.15 रुपये या 2.63% की बढ़ोतरी के साथ 2,227.75 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 6,06,300.26 करोड़ रुपये रही। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 1,834.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2019)