इन्फोसिस (Infosys) खोलेगी रोमानिया (Romania) में नया तकनीकी केंद्र

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी इन्फोसिस (Infosys) दक्षिणपूर्वी यूरोपीय देश रोमानिया (Romania) की राजधानी बुखारेस्ट (Bucharest) में एक नये तकनीकी और नवाचार केंद्र की स्थापना करेगी।

यह केंद्र क्लाइंटों के लिए अत्याधुनिक डिजिटल प्रौद्योगिकियों पर आधारित विकासशील सेवाएँ (Developing Offerings) पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिनमें क्लाउड, बिग डेटा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग शामिल हैं।
इन्फोसिस अपने मौजूदा और नये कर्मचारियों दोनों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों में निवेश करेगी। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम कई प्रमुख दक्षताओं पर केंद्रित होंगे, जिनमें उपभोक्ता अनुभव, क्लाउड, बिग डेटा, विकासशील सेवाएँ कोर प्रौद्योगिकी कौशल और कंप्यूटर विज्ञान कौशल शामिल हैं।
बाजार में तेजी और सकारात्मक खबर के सहारे आज इन्फोसिस का शेयर मजबूत स्थिति में है। 708.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 712.85 रुपये पर शुरुआत के बाद यह 716.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। सवा 11 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 7.35 रुपये या 1.04% की वृद्धि के साथ 715.70 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर इन्फोसिस की बाजार पूँजी 3,12,793.65 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 771.15 रुपये और निचला स्तर 549.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2019)