एनएचपीसी (NHPC) के बोर्ड ने दी 10 करोड़ डॉलर जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी

सरकारी पनबिजली उत्पादक कंपनी एनएचपीसी (NHPC) के निदेशक मंडल ने 10 करोड़ डॉलर जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

शुक्रवार को कंपनी के निदेशक मंडल ने बाह्य वाणिज्यिक ऋण (External Commercial Borrowing) के माध्यम से जापान के एमयूएफजी बैंक (MUFG Bank) से 10 करोड़ डॉलर (ईसीबी) जुटाने को मंजूरी दे दी। इस पूँजी का इस्तेमाल कंपनी चालू परियोजनाओं और अन्य अनुज्ञेय गतिविधियों पर पूँजीगत व्यय की फाइनेंसिंग में करेगी।
उधर बीएसई में शुक्रवार को एनएचपीसी का शेयर 0.35 रुपये या 1.41% की मजबूती के साथ 25.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 25,802.19 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 30.10 रुपये और निचला स्तर 22.20 रुपये रहा है।
1975 में 200 करोड़ रुपये की अधिकृत पूँजी के साथ शुरू की गयी मिनी रत्न श्रेणी की एनएचपीसी की आज अधिकृत पूँजी 15,000 करोड़ रुपये है। 38,718 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश आधार के साथ एनएचपीसी निवेश के मामले में देश की शीर्ष दस कंपनियों में शामिल है। एनएचपीसी देश में जलविद्युत विकास के क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बन गयी है। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2019)