कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने किया लाभांश का ऐलान

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने शुक्रवार को शेयरों पर लाभांश के भुगतान का ऐलान कर दिया।

बैंक ने 5 रुपये प्रति वाले 100 करोड़ 8.10% गैर-परिवर्तनीय स्थायी गैर-संचयी वरीयता शेयरों पर लाभांश देने की घोषणा कर दी। 14 मार्च को कोटक महिंद्रा बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी दी।
इन शेयरों पर 02 अगस्त 2018 से 31 मार्च 2019 तक का लाभांश दिया जायेगा। लाभांश के भुगतान के लिए 22 मार्च को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 54.80 रुपये या 4.31% की वृद्धि के साथ 1,325.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,52,871.75 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,424.00 रुपये और निचला स्तर 1,002.30 रुपये रहा है।
बता दें कि हाल ही कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी एमसीएलआर भी घटायी है। बैंक ने यह दर एक दिन के लिए 8.35% से घटा कर 8.30%, तीन महीनों के लिए 8.65% से कम कर 8.60%, 6 महीनों के लिए 8.85% से घटा कर 8.80% और एक साल के लिए 9.05% से घटा कर 9.00% कर दी।
एमसीएलआर वह दर होती है, जिसके नीचे बैंक कुछ अपवाद स्थितियों को छोड़ कर ऋण नहीं दे सकता। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2019)