रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) ने आवंटित किये गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर

वित्तीय सेवा प्रदाता रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों (Non-Convertible Debentures) का आवंटन किया है।

कंपनी ने शुक्रवार को 5 करोड़ रुपये का ओवरसब्सक्रिप्शन बनाये रखने के विकल्प के साथ 5 करोड़ रुपये, यानी कुल 10 करोड़ रुपये, के गैर-परिवर्नतीय डिबेंचर जारी किये। 29 मार्च 2021 को मैच्योर होने वाले इन डिबेंचरों पर बाजार संबंधी कूपन दर के अनुसार ब्याज दिया जायेगा।
इससे पहले रिलायंस कैपिटल ने 06 मार्च को भी 5 करोड़ रुपये का ओवरसब्सक्रिप्शन बनाये रखने के विकल्प के साथ 5 करोड़ रुपये, यानी कुल 10 करोड़ रुपये, के गैर-परिवर्नतीय डिबेंचर जारी किये थे। 31 मार्च 2020 को मैच्योर होने वाले उन डिबेंचरों पर भी बाजार संबंधी कूपन दर के अनुसार ब्याज दिया जायेगा।
उधर बीएसई में शुक्रवार को रिलायंस कैपिटल का शेयर 2.00 रुपये या 1.16% की वृद्धि के साथ 173.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,395.87 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 487.60 रुपये और निचला स्तर 107.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2019)