पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) के शेयर में 14.5% की जबरदस्त उछाल

विदेशी पोर्टफोलिओ निवेशक (एफपीओ) द्वारा 2% से अधिक हिस्सेदारी खरीदने की खबर से पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) के शेयर में 14.5% की मजबूती आयी है।

12 अप्रैल को कैर्लिना (Carlina) ने 49 करोड़ रुपये में 105.73 रुपये के भाव पर पीसी ज्वेलर के 46.5 लाख शेयर (1.2% हिस्सेदारी) खरीदे। इससे पहले 10 अप्रैल को कैर्लिना ने 94.69 रुपये के भाव पर 37 लाख शेयर (0.94% शेयरधारिता) खरीदे थे। कैर्लिना ने पीसी ज्वेलर के ये शेयर एनएसई पर खरीदे।
बीएसई में पीसी ज्वेलर का शेयर 111.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 115.40 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 130.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 16.20 रुपये या 14.47% की तेजी के साथ 128.15 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,057.41 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 311.75 रुपये और निचला स्तर 46.90 रुपये रहा है।
बता दें कि 2018 में कमजोर वित्तीय नतीजों और नकदी की कमी के कारण पीसी ज्वेलर का शेयर 81% टूटा था। वहीं पिछले 4 कारोबारी सत्रों में यह 41% मजबूत हुआ है। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2019)