केनरा बैंक (Canara Bank) : आर.ए. शंकर शंकरनारायणन (R.A. Sankara Narayanan) एमडी और सीईओ नियुक्त

केंद्र सरकार ने आर.ए. शंकरनारायणन (R.A. Sankara Narayanan) को केनरा बैंक (Canara Bank) का एमडी (प्रबंध निदेशक) और सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) नियुक्त किया है।

शंकरनारायणन सोमवार 15 अप्रैल से बैंक में अपना पद संभाल चुके हैं। वे 31 जनवरी 2020 (जो उनकी सेवा-निवृत्ति तिथि है) या इससे पहले सरकार के अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे।
बता दें कि वित्तीय क्षेत्र में 35 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले आर.ए. शंकर शंकरनारायणन फाइनेंस में एमबीए हैं। साथ ही उनके पास प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और फाइनेंशियल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा हैं। 1983 में वे बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) से जुड़े। बैंक ऑफ इंडिया में उन्होंने ट्रेजरी, अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग, जोखिम प्रबंधन सहित कार्यकारी निदेशक तक का पद संभाला। इसके बाद सितंबर 2017 में शंकरनारायणन विजया बैंक में शामिल हुए।
बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 280.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 285.95 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर भी रहा है।
करीब सवा 11 बजे बैंक का शेयर 1.00 रुपये या 0.36% की वृद्धि के साथ 281.75 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 21,222.67 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्चतम स्तर 302.10 रुपये और निचला स्तर 205.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2019)