लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) करेगा इंडियाबुल्स हाउसिंग को शेयर आवंटित

लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) को करीब 5% शेयर आवंटित करेगा।

बैंक अप्रैल के आखिर तक इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस को तरजीही आधार पर 4.99% शेयर आवंटित करेगा। बैंक का बोर्ड 22 अप्रैल को आवंटित करने के लिए शेयरों का भाव तय करेगा। लक्ष्मी विलास बैंक पिछले एक साल से इंडियाबुल्स से पूँजी हासिल करने का प्रयास रहा है।
बता दें कि बैंक के निदेशक मंडल ने पहले ही इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के साथ विलय को मंजूरी दे दी है। मगर अभी आरबीआई ने प्रस्तावित योजना को मंजूरी नहीं दी है। लक्ष्मी विलास बैंक के शेयरधारकों को बैंक के 2 रुपये प्रति वाले 100 शेयरों के बदले इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के 10 रुपये प्रति वाले 14 शेयर मिलेंगे।
14,302 कर्मियों की क्षमता के साथ नयी कंपनी, जो कि एक बैंक होगा, की शुद्ध संपत्ति 19,472 करोड़ रुपये और ऋण बुक 1.23 लाख करोड़ रुपये की होगी। साथ ही सकल गैर-निष्पादित ऋण (एनपीएल) अनुपात 3.5% और शुद्ध एनपीएल अनुपात 2% होगा।
लक्ष्मी विलास बैंक और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का विलय होने पर बनने वाली नयी कंपनी की लगभग 800 शाखाएँ होंगी। साथ ही यह 40,000 करोड़ रुपये की बाजार पूँजी के साथ देश का आठवाँ सबसे बड़ा निजी बैंक होगा।
बीएसई में लक्ष्मी विलास बैंक का शेयर 89.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 89.45 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 89.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब सवा 12 बजे बैंक के शेयरों में 0.85 रुपये या 0.95% की गिरावट के साथ 88.35 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,826.35 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का उच्चतम स्तर 121.75रुपये और निचला स्तर 54.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2019)