सुवेन लाइफ (Suven Life) ने बढ़ायी सहायक कंपनी में निवेश सीमा

सोमवार को दवा कंपनी सुवेन लाइफ (Suven Life) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

बैठक में अमेरिका में स्थित सहायक कंपनी सुवेन न्यूरोसाइंसेज (Suven Neurosciences) में निवेश सीमा 2.5 करोड़ डॉलर से बढ़ा कर 5 करोड़ डॉलर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। निदेशक मंडल ने उत्पाद पोर्टफोलिओ में मोलेक्युल्स पर नैदानिक परीक्षण करने के लिए अतिरिक्त निवेश को मंजूरी दी है।
इस खबर से सुवेन लाइफ के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में सुवेन लाइफ का शेयर 270.10 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 272.85 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 274.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 12.40 बजे कंपनी के शेयरों में 1.10 रुपये या 0.41% की बढ़ोतरी के साथ 271.20 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,451.90 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्चतम स्तर 337.70 रुपये और निचला स्तर 173.30 रुपये रहा है।
हाल ही एक अमेरिकी दिवालिया अदालत ने संयुक्त उद्यम कंपनी शोर सुवेन फार्मा के जरिये राइजिंग फार्मा की संपत्तियाँ खरीदने की मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2019)