जिंदल स्टील (Jindal Steel) ने दर्ज की सर्वाधिक बिक्री और उत्पादन

जिंदल स्टील (Jindal Steel) ने वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में सर्वाधिक घरेलू त्रैमासिक स्टील उत्पादन और बिक्री दर्ज की है।

कंपनी ने जनवरी-मार्च में 15.1 लाख टन क्रूड स्टील का उत्पादन और 14.5 लाख टन की बिक्री की। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी के स्टील उत्पादन में 23% और बिक्री में 21% की बढ़त हुई है।
इस मौके पर जिंदल स्टील के संयुक्त प्रबंध निदेशक नौशाद अख्तर अंसारी ने कहा कि चौथी तिमाही में हमारी गति बरकरार रही। अंगुल में उत्पादन बढ़ने से हम उत्पादन और बिक्री दोनों की गति के और तेज होने को लेकर आश्वस्त हैं।
इस बीच बीएसई में जिंदल स्टील का शेयर 186.60 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 186.10 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 183.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब सवा तीन बजे कंपनी के शेयरों में 2.10 रुपये या 1.13% की बढ़ोतरी के साथ 188.70 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 18,284.51 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्चतम स्तर 265.00 रुपये और निचला स्तर 123.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2019)