मुनाफा और आमदनी में वृद्धि के बावजूद आरबीएल बैंक (RBL Bank) के शेयर में कमजोरी

कारोबारी साल 2017-18 की चौथी तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2018-19 की समान अवधि में आरबीएल बैंक (RBL Bank) के मुनाफे में 39% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

बैंक का मुनाफा 178.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 247.2 करोड़ रुपये रहा, जो कि ठीक पिछली के मुकाबले भी 10% ज्यादा है। इस बीच बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 500.5 करोड़ रुपये से 48% बढ़ कर 738.7 करोड़ रुपये और शुद्ध कुल आमदनी 812.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 41% अधिक 1,148 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा बैंक का परिचालन (ऑपरेटिंग) लाभ 46% की बढ़त के साथ 560 करोड़ रुपये हो गया।
आरबीएल बैंक के एनपीए अनुपात में भी सुधार हुआ है। साल दर साल आधार पर बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 0.78% से घट कर 0.69% और सकल एनपीए अनुपात 1.40% से घट कर 1.38% रह गया। वहीं इसका शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.98% से सुधर कर 4.23% और प्रावधान कवरेज अनुपात 57.57% के मुकाबले 65.30% रहा।
साल दर साल आधार पर ही जनवरी-मार्च में आरबीएल बैंक के शुद्ध एडवांस 35% बढ़ कर 54,308.2 करोड़ रुपये और जमाएँ 43,902.3 करोड़ रुपये से 33% अधिक 58,394.4 करोड़ रुपये की हो गयी।
बीएसई में आरबीएल बैंक का शेयर 680.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह बढ़त के साथ 685.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 669.55 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। अंत में यह 2.75 रुपये या 0.40% की गिरावट के साथ 678.20 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 28,912.54 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 692.10 रुपये और निचला स्तर 438.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2019)