स्टार सीमेंट (Star Cement) को केंद्र सरकार से लिए इसलिए मिले 174.5 करोड़ रुपये

देश के उत्तर-पूर्व हिस्से में सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादन कंपनी स्टार सीमेंट (Star Cement) को केंद्र सरकार से 174.48 करोड़ रुपये मिले हैं।

स्टार सीमेंट को सरकार से यह रकम माल ढुलाई सब्सिडी के दावे (Freight Subsidy Claims) के तहत मिले हैं।
उधर बीएसई में स्टार सीमेंट का शेयर गुरुवार को 7.25 रुपये या 7.21% की तेजी के साथ 107.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,521.38 करोड़ रुपये है। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 137.25 रुपये और निचला स्तर 85.00 रुपये रहा है।
इस समय स्टार सीमेंट का शेयर अपने 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर से करीब 23.3% नीचे और 52 हफ्तों की तलहटी से 23.8% ऊपर है। इसके अलाव पिछले एक साल स्टार सीमेंट के शेयर में करीब 19% की गिरावट आयी है। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2019)