मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की इन कारों पर मिल रही है 45,000 रुपये तक की छूट

खबरों के अनुसार मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) बिक्री बढ़ाने और पुराने स्टॉक को निपटाने के लिए अपने कुछ मॉडलों पर छूट दे रही है।

मारुति सुजुकी की ऑल्टो 800 पर 40,000 रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है। 796 सीसी के 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन से लैस ऑल्टो 800 एक लीटर पेट्रोल में 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। ऑल्टो 800 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.62 लाख रुपये है।
मारुति अपनी ऑल्टो के10 पर 45,000 रुपये की छूट दे रही है। ऑल्टो के10 की कीमत 3.66 लाख रुपये से 4.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक है। बता दें कि के10 में मारुति ने कई सुरक्षा उपकरण शामिल किये हैं। इसके अलावा मारुति की सेलेरियो पर 45,000 रुपये की बचत प्राप्त की जा सकती है। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी सुविधा से लैस सेलेरियो एक लीटर में 23.10 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.31 लाख रुपये है।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 7,441.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 7,434.00 रुपये पर खुल तक अभी तक के कारोबार में 7,342.15 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब पौने 1 बजे यह 66.10 रुपये या 0.89% की गिरावट के साथ 7,375.00 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,22,784.04 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2019)