अनुमान से बेहतर रहे इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) के नतीजे : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

साल दर साल आधार पर 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) के मुनाफे में 37.7% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान अवधि में 68.9 करोड़ रुपये से बढ़ कर 94.9 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 509.7 करोड़ रुपये से 20.2% अधिक 612.6 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही इंजीनियर्स इंडिया का एबिटा 62.3% की बढ़ोतरी के साथ 93.3 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन करीब 390 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 15.2% रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इंजीनियर्स के नतीजों को मजबूत और अपने अनुमान से बेहतर बताया है। कंपनी की कंसल्टेंसी आमदनी में 4.4% और टर्नकी आमदनी में 51% का इजाफा हुआ।
वहीं शुक्रवार को बीएसई में इंजीनियर्स इंडिया का शेयर 1.25 रुपये या 1.17% की बढ़ोतरी के साथ 108.20 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,837.28 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 148.90 रुपये और निचला स्तर 100.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 मई 2019)