प्रमोटरों द्वारा हिस्सेदारी की पेशकश से अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में मजबूती

अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर में 3% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।

बता दें कि अदाणी ग्रीन के प्रमोटरों ने ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के जरिये कंपनी में 5.59% हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया है। अदाणी ग्रीन के दो प्रमोटर, अदाणी ट्रेडलाइन (Adani Tradeline) और यूनिवर्सल ट्रेड ऐंड इन्वेस्टमेंट (Universal Trade and Investment), 43 रुपये प्रति के भाव पर कंपनी के 8.75 करोड़ शेयर बेचेंगे।
दूसरी तरफ मंगलवार को बीएसई में अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 43.00 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 44.15 रुपये पर खुला है। अभी तक के कारोबार में 45.30 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब 10.05 बजे अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 1.45 रुपये या 3.37% की मजबूती के साथ 44.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,952.04 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 77.60 रुपये और निचला स्तर 22.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 मई 2019)