बीएचईएल (BHEL) ने किया कालेश्वरम सिंचाई परियोजना की दो इकाइयों का शुभारंभ

सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) ने तेलंगाना में स्थित कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना पैकेज-6 दो और पम्पिंग इकाइयों (3 और 4) का शुभारंभ कर दिया है।

116x7 मेगावाट वाली इस परियोजना की दोनों इकाइयों में प्रत्येक 116 मेगावाट की है। इससे पहले कंपनी ने परियोजना की शुरुआती को अप्रैल में चालू किया था।
गौरतलब है कि प्रत्येक इकाई के लिए पंप को 105.5 मीटर तक 89.16 क्यूमेक्स (क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड) पानी निकालने के लिए डिजाइन किया गया है।
दूसरी तरफ बीएसई में बीएचईएल का शेयर 66.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 66.40 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में 64.55 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद करीब 1 बजे बीएचईएल के शेयरों में 1.05 रुपये या 1.59% की कमजोरी के साथ 65.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 22,685.64 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 86.80 रुपये और निचला स्तर 56.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 मई 2019)