बाजार में जोरदार तेजी के बावजूद लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक (Larsen & Toubro Infotech) में कमजोरी

सेंसेक्स में 623 अंकों की तेजी के बावजूद आज प्रमुख भारतीय प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, निर्माण, विनिर्माण और वित्तीय सेवा कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक (Larsen & Toubro Infotech) का शेयर लाल निशान में बंद हुआ।

बता दें कि कंपनी ने शेयर आवंटन किये हैं। कंपनी ने आज कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना - 2019 के तहत 1 रुपये प्रति वाले 13,322 शेयरों का आवंटन किया।
आज आवंटित किये गये शेयर हर मामले में कंपनी के मौजूदा शेयरों जैसे ही होंगे।
दूसरी तरफ बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक का शेयर 1,759.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 1,772.85 रुपये पर खुला, जो कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर भी रहा। अंत में यह 10.30 रुपये या 0.59% की गिरावट के साथ 1,749.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 30,359.19 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,990.00 रुपये और निचला स्तर 1,438.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 मई 2019)