राइट्स इश्यू के बाद भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की चुकता शेयर पूँजी 2,565 करोड़ रुपये

प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने कहा है कि राइट्स इश्यू आवंटन के बाद कंपनी की चुकता शेयर पूँजी 2,565.4 करोड़ रुपये की हो गयी है।

कंपनी की शेयर पूँजी में 513 करोड़ शेयर मौजूद हैं। हाल ही में एयरटेल का 25,000 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू संपन्न हुआ है।
शुक्रवार को वित्त जुटाने के लिए एयरटेल के निदेशकों की विशेष समिति ने राइट्स इश्यू के आवंटन के आधार को अंतिम रूप देने के बाद 5 रुपये प्रति वाले 113.3 करोड़ शेयरों को 215 के अधिमूल्य के साथ 220 रुपये के भाव पर आवंटित किया।
शुक्रवार को बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 14.90 रुपये या 4.40% की बढ़ोतरी के साथ 353.30 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,81,277.92 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 365.87 रुपये और निचला स्तर 254.29 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2019)