आमदनी में गिरावट के बावजूद एनटीपीसी (NTPC) के मुनाफे में वृद्धि

सरकारी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी (NTPC) के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 48.7% की बढ़त दर्ज की गयी है।

2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में 2,925.59 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019 की समान अवधि में एनटीपीसी ने 4,350.32 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 23,100.26 करोड़ रुपये से 8.84% घट कर 21,222.39 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 23,617.83 करोड़ रुपये की तुलना में 4.54% घट कर 22,545.61 करोड़ रुपये रह गयी।
वित्त वर्ष 2017-18 में 294.27 अरब इकाइयों के मुकाबले 2018-19 में एनटीपीसी ग्रुप का सकल विद्युत उत्पादन 305.90 अरब इकाई रहा। 2018-19 में एनटीपीसी का औसत विद्युत शुल्क 3.38 रुपये प्रति इकाई रहा।
कंपनी का कोयला आधारित परियोजनाओं का प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) या क्षमता उपयोग 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में 79.03% से घट कर 2018-19 की समान अवधि में 77.58% रह गया। इस दौरान कंपनी की तिमाही घरेलू कोयला आपूर्ति 4.436 करोड़ टन से बढ़ कर 4.694 करोड़ टन हो गया।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योटिज ने एनटीपीसी के नतीजों पर कहा कि तिमाही में अपेक्षाकृत कम उत्पादन और बिजली बिक्री के कारण कंपनी के वित्तीय परिणाम से अनुमान से चूक गये। हालाँकि फिर भी कंपनी का मुनाफा ब्रोकिंग फर्म के अनुमान से बेहतर रहा।
शुक्रवार को बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 0.70 रुपये या 0.54% की कमजोरी के साथ 129.20 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,27,837.68 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 146.19 रुपये और निचला स्तर 106.71 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2019)