बीएचईएल (BHEL) को मिले 800 करोड़ रुपये के ठेके

सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) को 800 करोड़ रुपये के दो ठेके मिले हैं।

बीएचईएल को 200 मेगावाट के दो सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए एनटीपीसी (NTPC) और गुजरात राज्य विद्युत निगम (Gujarat State Electricity Corporation) से प्राप्त हुए हैं।
एनटीपीसी ने बीएचईएल को तेलंगाना में एनटीपीसी रामागुंडम संयंत्र और गुजरात राज्य विद्युत निगम से इसके गुजरात में स्थित अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा पार्क के लिए मिला है। यह दोनों परियोजनाएँ 100-100 मेगावाट की हैं। इन परियोजनाओं से बीएचईएल का सोलर फोटोवोल्टिक (एसपीवी) पोर्टफोलियो 1 गीगावॉट से अधिक हो गया है।
बीएसई में बीएचईएल का शेयर 68.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 69.80 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 69.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 0.25 रुपये या 0.36% की मजबूती के साथ 68.85 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 24,026.24
करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 83.25 रुपये और निचला स्तर 56.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 जून 2019)