जेट एयरवेज (Jet Airways) मामले में एनसीएलटी ने स्वीकार की एसबीआई की याचिका

बंद पड़ी जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर में अभी तक के सत्र में 47% तक की गिरावट देखने को मिली है।

हालाँकि इसने निचले स्तरों से वापसी की है और करीब पौने 1 बजे जेट एयरवेज का शेयर 11.5% की मजबूती दिखा रहा है।
बता दें कि जेट एयरवेज के लेनदारों के समूह ने कर्ज वसूलने के लिए दिवाला कानून के मुताबिक कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में याचिका दाखिल की थी, जिसे एनसीएलटी ने स्वीकार कर लिया।
गौरतलब है कि एसबीआई ने अपनी याचिका में जेट एयरवेज पर 967 करोड़ रुपये का दावा किया है। बैंक का याचिका के अनुसार इसने 505 करोड़ रुपये बतौर कार्यकारी पूँजी के अलावा 462 करोड़ रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी दी हुई है। जेट एयरवेज पर बैंकों का कुल करीब 8,500 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है।
बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 64.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 57.60 रुपये पर खुला। 39.10 रुपये के निचले स्तर तक गिरने के बाद शेयर ने वापसी की और यह 76.80 रुपये तक चढ़ा।
इसके बाद करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 7.75 रुपये या 12.11% की बढ़ोतरी के साथ 71.75 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 817.33 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 21 जून 2019)