अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) को दी चेतावनी

अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) को इसके श्रीकाकुलम संयंत्र के लिए चेतावनी पत्र जारी किया है।

यह कार्रवाई फरवरी 2019 में यूएसएफडीए द्वारा संयंत्र के पहले निरीक्षण के बाद की गयी है।
हालाँकि अरबिंदो फार्मा ने चेतावनी पत्र के बारे और अधिक जानकारी नहीं दी है। मगर कंपनी ने कहा है कि इस संयंत्र से मौजूदा व्यवसाय प्रभावित नहीं होगा।
अरबिंदो फार्मा ने यूएसएफडीए के साथ बातचीत करने और मामले को जल्द से जल्द निपटाने के लिए प्रतिबद्धता जतायी है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से दुनिया भर में मौजूद अपने सभी संयंत्रों में उच्चतम गुणवत्ता के विनिर्माण मानकों को बनाये रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया है।
इस खबर का शुक्रवार को कंपनी के शेयर पर काफी नकारात्मक प्रभाव देखने को मिला था। बीएसई में कल अरबिंदो फार्मा का शेयर 24.55 रुपये या 3.92% की कमजोरी के साथ 602.35 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 35,292.63 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 838.00 रुपये और निचला स्तर 566.00 रुपये रहा है।
बता दें कि पिछले तीन महीनों में अरबिंदो फार्मा का शेयर 24% कमजोर हुआ है। (शेयर मंथन, 22 जून 2019)