तो क्या इस वजह से लुढ़का इमामी (Emami) का शेयर?

प्रमुख एफएमसीजी कंपनी इमामी (Emami) के शेयर में करीब 4.5% की कमजोरी दिख रही है।

आज कंपनी के शेयर 3.27 करोड़ शेयरों में कारोबार (ब्लॉक डील) हुआ है, जो इसकी कुल इक्विटी के 7.2% हैं। खबरों के अनुसार यह बिकवाली इमामी को प्रमोटरों ने की है। प्रमोटरों ने ब्लॉक डील के माध्यम से शेयरों की बिकवाली के जरिये इमामी में शेयरधारिता घटायी है।

इमामी ग्रुप के प्रमोटरों में दो संस्थापक, आरएस अग्रवाल और आरएस गोयनका और उनके परिवार शामिल हैं। हालाँकि ग्रुप की ओर से प्रमोटरों के कुल ऋण की जानकारी नहीं दी गयी है।
प्रमोटरों द्वारा हिस्सेदारी घटाये जाने का कंपनी का शेयर भाव पर नकारात्मक असर साफ देखने को मिल रहा है। बीएसई में इमामी का शेयर 289.25 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में कमजोरी के साथ 279.90 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 284.30 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब 10.50 बजे कंपनी के शेयरों में 12.95 रुपये या 4.48% की कमजोरी के साथ 276.30 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 12,542.23 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 598.95 रुपये और निचला स्तर 270.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 जून 2019)