फेडरल बैंक (Federal Bank) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 46% वृद्धि दर्ज

2018 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले 2019 की समान अवधि में फेडरल बैंक (Federal Bank) के मुनाफे में 46.25% की वृद्धि हुई।

बैंक का मुनाफा 261.72 करोड़ रुपये के मुकाबले 384.21 करोड़ रुपये रहा। इसी दौरान फेडरल की शुद्ध ब्याज आमदनी 980 करोड़ रुपये से 17.8% की बढ़त के साथ 1,154 करोड़ रुपये रही, जबकि अन्य आमदनी 271 करोड़ रुपये के मुकाबले 44.64% की बढ़ोतरी के साथ 392 करोड़ रुपये रही।
फेडरल बैंक के प्रोविजन साल दर साल आधार पर 199.15 करोड़ रुपये के मुकाबले 192.04 करोड़ रुपये के रह गये। फेडरल बैंक का सकल एनपीए अनुपात 3.00% के मुकाबले 2.99% और शुद्ध एनपीए अनुपात 1.72% के मुकाबले 1.49% रह गया।
साल दर साल आधार पर फेडरल बैंक के कुल एडवांस 19% की बढ़ोतरी के साथ 1,13,717 करोड़ रुपये के रहे। बैंक के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने परिणामों अनुमान के करीब बताया है।
बीएसई में फेडरल बैंक का शेयर 106.60 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 108.20 रुपये पर खुला। सत्र के दौरान करीब पौने 2 बजे शेयर ने 101.90 रुपये के निचले भाव तक डुबकी लगायी। मगर बाद में यह संभल गया।
अंत में बैंक का शेयर 0.75 रुपये या 0.70% की बढ़ोतरी के साथ 107.35 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 21,332.45 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक के शेयर का ऊपरी स्तर 110.35 रुपये और निचला स्तर 67.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2019)