हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) बंद रखेगी विनिर्माण संयंत्र

देश में सर्वाधिक दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने विनिर्माण संयंत्रों को बंद रखने की घोषणा की है।

कंपनी अपने इन संयंत्रों को 15 से 18 अगस्त तक चार दिनों तक बंद रखने वाली है। हीरो मोटोकॉर्प ने इसके पीछे स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन और सप्ताहांत के अलावा बाजार में प्रभावित होती माँग के लिए उत्पादन को नियमित करने का भी हवाला दिया है।
जानकार मानते हैं कि ऑटो क्षेत्र मौजूदा मंदी के कारण कंपनियों के लिए माँग-उत्पादन तालमेल बैठाना जरूरी हो गया है, क्योंकि वाहनों की माँग में लगातार कमी आ रहा है। हीरो मोटोकॉर्प की ही बात करें तो 2018 की अप्रैल-जुलाई अवधि के मुकाबले 2019 के समान समय में कंपनी ने अपने उत्पादन में 12.03% की कमी की और 24,66,802 वाहन तैयार किये।
इस बीच बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2,634.95 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज कमजोरी के साथ 2,581.00 रुपये पर खुला और 2,549.75 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। मगर निचले स्तरों से हीरो मोटोकॉर्प के शेयर ने वापसी की है।
करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 26.90 रुपये या 1.02% की मजबूती के साथ 2,661.85 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 53,127.35 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,400.00 रुपये और निचला स्तर 2,228.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2019)