जीवी टेकपार्क्स के लिए किये गये सौदे से चढ़ा कॉफी डे (Coffee Day) का शेयर

कॉफी डे एंटरप्रइजेज (Coffee Day Enterprises) के शेयर में 2.5% से अधिक की बढ़ोतरी है।

कंपनी ने जीवी टेकपार्क में 2,700 करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौते किये हैं। कंपनी ने जीवी टेकपार्क्स में निवेश के लिए ये करार ब्लैकस्टोन समूह (Blackstone Group) और सलारपुरिया सत्व समूह (Salarpuria Sattva Group) से संबंधित फर्मों के साथ किये हैं।
जीवी टेकपार्क्स टैंगलिन डेवलपमेंट (Tanglin Development) की सहायक कंपनी है, जो कॉफी डे की सहायक कंपनी कैफे कॉफी डे (Café Coffee Day) का एक ब्रांड है।
इस सौदे के लिए जरूरी नियामकीय मंजूरियाँ ली जायेंगी। सौदा पूरा होने पर कॉफी डे अपना ऋण कम कर सकेगी। कॉफी डे पर 4,970 करोड़ रुपये का कर्ज है।
दूसरी ओर बीएसई में कॉफी डे का शेयर 72.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 73.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 76.35 रुपये के शिखर तक चढ़ा है।
साढ़े 12 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 1.90 रुपये या 2.61% की वृद्धि के साथ 74.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,576.99 करोड़ रुपये है। वहीं कॉफी डे के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में सर्वाधिक भाव 325.00 रुपये और निचला स्तर 60.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2019)