भारत फोर्ज (Bharat Forge) कर रही है उत्तरी कैरोलिना में संयंत्र का निर्माण

भारत फोर्ज (Bharat Forge) की सहायक कंपनी भारत फोर्ज अमेरिका (Bharat Forge America) उत्तरी कैरोलिना (अमेरिका) में एक ग्रीनफील्ड फोर्जिंग और मशीनिंग संयंत्र स्थापित कर रही है।

अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और प्रोसेसेस से लैस आधुनिक संयंत्र एल्यूमीनियम अवसरों पर ध्यान देगा। संयंत्र के पहले चरण की परियोजना के लिए 5.6 करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत होगी। यह निवेश राशि प्रतिष्ठित मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) से पहले ही मिल गये ठेकों से पूरी होगी।
इस खबर से भारत फोर्ज के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में भारत फोर्ज का शेयर 397.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 396.50 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में दबाव में रहा। मगर सवा 11 बजे के इसने वापसी की और 404.45 रुपये का शिखर छुआ।
पौने तीन बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 4.45 रुपये या 1.12% की वृद्धि के साथ 401.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 18,689.87 करोड़ रुपये है। वहीं कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में सर्वाधिक भाव 660.95 रुपये और निचला स्तर 378.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2019)