मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) : मुंद्रा बंदरगाह से 10 लाख कारों का निर्यात

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक नया कीर्तिमान बना दिया है।

मारुति ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 10 लाखवीं कार का निर्यात किया है। कंपनी ने 10 लाखवीं के कार के रूप में ऑक्सफोर्ड ब्लू रंग की लोकप्रिय सेडान डिजायर को दक्षिण अमेरिकी देश चिली (Chile) भेजा है।
मुंद्रा बंदरगाह मारुति सुजुकी के लैटिन अमेरिकी, सुदूर पूर्वी और यूरोपीय बाजारों में प्रमुख रूप से निर्यात करता है। मुंद्रा बंदरगाह मारुति सुजुकी का दूसरा कार टर्मिनल बंदरगाह है, जहाँ से कंपनी ने 2009 में निर्यात शुरू किया था।
मारुति सुजुकी के पास मुंद्रा बंदरगाह पर स्टॉकयार्ड के साथ प्री-डिलीवरी इंस्पेक्शन (पीडीआई) की सुविधा भी है।
उधर बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 6,093.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 6,130.10 रुपये पर खुलने के बावजूद दबाव में दिख रहा है।
करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 3.55 रुपये या 0.06% की मामूली कमजोरी के साथ 6,090.00 रुपये के स्तर पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,83,962.23 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 8,448.80 रुपये और निचला स्तर 5,447.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2019)