यूएसएफडीए (USFDA) से चेतावनी पत्र मिलने से टूटा ल्युपिन (Lupin) का शेयर

प्रमुख दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी दवाई नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने इसके मंडीदीप संयंत्र के लिए चेतावनी पत्र दिया है।

यूएसएफडीए की ओर से चेतावनी पत्र मिलने का ल्युपिन के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। यह मार्च 2019 में यूएसएफडीए की तरफ से जारी की गयी सूचना के बाद दूसरा अवसर है, जिसमें एजेंसी ने दिसंबर 2018 में इसी सुविधा पर किये गये अपने निरीक्षण को "आधिकारिक कार्रवाई संकेत" के रूप में वर्गीकृत किया था।
ल्युपिन ने इस संयंत्र से किसी दवा के लिए आवेदन नहीं किया हुआ, जिसकी वजह से कंपनी को उम्मीद है कि इसकी आमदनी या आपूर्ति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
हालाँकि ल्युपिन ने इस चेतावनी पत्र का संतोषजनक ढंग से समाधान करने की बात कही है। बता दें कि यूएसएफडीए से टिप्पणी प्राप्त करने वाली कंपनी को 15 दिनों में सुधारात्मक और निवारक कार्य योजना के साथ लिखित में जवाब देना होता है।
उधर बीएसई में ल्युपिन का शेयर 759.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 762.00 रुपये पर खुलने के बाद दोबारा हरे निशान में नहीं आ सका है। करीब पौने 1 बजे ल्युपिन के शेयरों में 22.05 रुपये या 2.90% की कमजोरी के साथ 737.45 रुपये के स्तर पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 33,408.94 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 941.10 रुपये और निचला स्तर 697.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2019)