चौथी तिमाही में ओएनजीसी मुनाफे से घाटे में आई

सरकारी ऑयल ऐंड गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) ने चौथी तिमाही में बहुत ही कमजोर नतीजे पेश किए हैं। ओएनजीसी चौथी तिमाही में मुनाफे से घाटे में आ गई है। कंपनी ने 11044.8 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 247.7 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है। कंपनी की आय में भी 5.9% की कमी आई है। आय 38583.3 करोड़ रुपये से घटकर 36292.6 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। वहीं कंपनी के कामकाजी मुनाफे में करीब 20 फीसदी की गिरावट आई है।

 कामकाजी मुनाफा 20411.1 करोड़ रुपये से घटकर 16340 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन में भी कमी देखने को मिली है और यह 52.9% से घटकर 45% के स्तर पर आ गया है। कंपनी को 9235.1 करोड़ रुपये का अतिरिक्त घाटा हुआ है। कंपनी के रियलाइजेशन में भी कमी आई है और यह 11.5% गिरकर 87.13 डॉलर से घटकर 77.12 डॉलर हो गया है। कच्चे तेल के उत्पादन में 3 फीसदी की गिरावट आई है। कच्चे तेल का उत्पादन 5.396 MMT से घटकर 5.235 MMT के स्तर पर आ गया है। वहीं गैस उत्पादन में भी 1.18% की कमी आई है। गैस का उत्पादन 5.356 BCM से घटकर 5.235 BCM (बिलियन क्यूबिक मीटर) तक के स्तर पर आ गया है। वैल्य एडेड प्रोडक्ट्स में भी 4.7% की कमी आई है और यह 642 KT से घटकर 612 के स्तर पर पहुंच गया है। बोर्ड ने 50 पैसे प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 2.87% गिर कर 158.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन 29 मई, 2023)