चौथी तिमाही में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का मुनाफा 22 फीसदी बढ़ा

ऑटो की दिग्गज कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के स्टैंडअलोन मुनाफे में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मुनाफा 1269 करोड़ रुपये से बढ़कर 1549 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं कंपनी के स्टैंडअलोन आय में 30.9 फीसदी की वृद्धि हुई है।

कंपनी की आय 17238 करोड़ रुपये से बढ़कर 22571 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कामकाजी मुनाफा 1936 करोड़ रुपये से बढ़कर 2797 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं कंपनी के मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला है। मार्जिन 11.2% से बढ़कर 12.4% हो गई है। कंपनी को चौथी तिमाही में 512 करोड़ रुपये का अतिरिक्त घाटा हुआ है। कंपनी ने 16.25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी के लंबित ऑर्डर में बढ़ोतरी हुई है। तीसरी तिमाही में जहां 2.66 लाख गाड़ियों के ऑर्डर लंबित थे वह चौथी तिमाही में बढ़कर 2.92 लाख हो गई है। कंपनी ने पैसेंजर गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता में भी विस्तार किया है। मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 32000 प्रति महीने से बढ़कर 39000 इकाई प्रति महीने हो गई है। कंपनी को उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष के खत्म होने से पहले मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़कर 49000 प्रति महीने तक होने की उम्मीद है।

 

(शेयर मंथन 30 मई,2023)