इडेलवाइज सिक्योरिटीज ने आज अपनी दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में कहा है कि निफ्टी ने छोटी अवधि के लिए वापसी करने की पुष्टि कर दी है।
इडेलवाइज सिक्योरिटीज ने आज अपनी दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में कहा है कि बाजार में आयी मौजूदा बढ़त को राहत वाली तेजी कहा जा सकता है, जिसमें निफ्टी 7,850-7,900 तक जा सकता है।
इडेलवाइड सिक्योरिटीज (Edelweiss Securities) ने आज अपनी दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में लिखा है कि कल की गिरावट के बाद निफ्टी (Nifty) के चार्ट पर मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई हद से ज्यादा बिकवाली (ओवरसोल्ड) स्थिति में आ गया है।