एक्सपर्ट से जानें चाँदी में और कितनी तेजी बाकी है, 2026 के लिए कीमत का अनुमान क्या है?

2026 के लिए चांदी के आउटलुक पर बात करें तो अत्यधिक आक्रामक लक्ष्य देने से बचने की जरूरत है। इस साल के लिए चँदी की कीमत का अनुमान क्या है?

लंबी अवधि में चांदी के पास ऊंचे स्तर छूने की क्षमता जरूर है, लेकिन 2026 में 300-400 डॉलर जैसे आंकड़े कहना फिलहाल तर्कसंगत नहीं है। रणनीति के तौर पर 130 डॉलर और उसके बाद 150 डॉलर के स्तर अहम पड़ाव माने जा रहे हैं। इन स्तरों पर चरणबद्ध तरीके से प्रॉफिट बुकिंग करना और करेक्शन पर दोबारा एंट्री करना ज्यादा व्यावहारिक रणनीति होगी। करेक्शन बहुत गहरा नहीं होगा, इसलिए निवेशकों को बहुत नीचे के भाव का इंतजार नहीं करना चाहिए।

एमसीएक्स पर कीमतों की बात करें तो चांदी पहले ही लगभग 3 लाख रुपये के स्तर तक पहुंच चुकी है और 337-340 के दायरे में बार-बार रुकती दिख रही है। मौजूदा स्तरों पर सीधे खरीद की बजाय 320-325 के आसपास किसी करेक्शन पर खरीदारी ज्यादा सुरक्षित मानी जा रही है, जहां से 350 का लक्ष्य रखा जा सकता है। 2026 में चांदी के लिए 4 लाख रुपये का स्तर एक बड़ा रेजिस्टेंस माना जा रहा है और साढ़े पांच लाख जैसे आंकड़े फिलहाल बहुत दूर की बात हैं।

शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती रिस्क मैनेजमेंट है। चांदी में वोलैटिलिटी इतनी ज्यादा है कि स्टॉप-लॉस अक्सर 30,000 से 35,000 रुपये तक का बन रहा है। एक-दो दिन में 8,000–10,000 रुपये की मूव अब असामान्य नहीं रही। ऐसे में बिना स्टॉप-लॉस ट्रेड करना बेहद खतरनाक हो सकता है। कंट्रा ट्रेड लेने वालों को खास तौर पर सावधान रहने की जरूरत है और इंट्राडे पोजीशन को कैरी फॉरवर्ड करने से बचना चाहिए।

कुल मिलाकर, चांदी की तेजी का आधार मजबूत है और यह सिर्फ अफवाहों या सट्टेबाजी पर टिकी नहीं है। फिजिकल डिमांड, खासकर एशिया से, बाजार को सपोर्ट दे रही है। हालांकि, मौजूदा ऊंचे स्तरों पर अनुशासन, चरणबद्ध प्रॉफिट बुकिंग और सख्त रिस्क मैनेजमेंट ही निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए सबसे जरूरी मंत्र बने रहेंगे। 


(शेयर मंथन, 24 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)