मजगांव डॉक शेयरों में आई तेजी के बाद क्या करें निवेशक? जानिए आगे की रणनीति

रियांश खुशी जानना चाहते हैं कि उन्हें मजगांव डॉक (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि तकनीकी तौर पर देखा जाए तो मजगांव डॉक के लिए 2550 रुपये का स्तर काफी अहम माना जा रहा है। अगर शेयर 2550 के ऊपर मजबूती से क्लोज देता है, तभी यह माना जा सकता है कि मौजूदा रैली टिकाऊ है। इससे पहले इस स्तर के नीचे की तेजी को पूरी तरह भरोसेमंद नहीं कहा जा सकता। नीचे की ओर 2280-2283 रुपये का स्तर एक अहम सपोर्ट और रिस्क मैनेजमेंट का पॉइंट है। यानी जिन निवेशकों की एंट्री हो चुकी है, वे इस स्तर को स्टॉप-लॉस की तरह देख सकते हैं। जब तक 2550 के ऊपर का स्पष्ट क्लोज नहीं आता, तब तक स्टॉक की दिशा पूरी तरह साफ नहीं मानी जाएगी।

फंडामेंटल और वैल्यूएशन की बात करें तो मजगांव डॉक ने पिछले तीन–चार सालों में शानदार ग्रोथ दिखाई थी, खासकर सेल्स और ऑर्डर बुक के मोर्चे पर। हालांकि हालिया क्वार्टर्स में रफ्तार कुछ धीमी पड़ती दिख रही है। इसका एक बड़ा कारण यह है कि कंपनी के पास जो बड़े ऑर्डर्स और डील्स हैं, वे पहले से ही शेयर की कीमत में काफी हद तक शामिल हो चुके हैं। फिलहाल स्टॉक करीब 43 गुना के वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है, जबकि ऐतिहासिक तौर पर इसका नॉर्मल वैल्यूएशन करीब 20-25 गुना के आसपास रहा है। यानी यह अपने औसत स्तर से लगभग दोगुने वैल्यूएशन पर है।

मजगांव डॉक एक मजबूत डिफेंस और शिपबिल्डिंग थीम वाला स्टॉक जरूर है, लेकिन मौजूदा स्तरों पर इसमें जल्दबाजी में नई खरीदारी करने से बेहतर है कि निवेशक 2550 के ऊपर के क्लोज का इंतजार करें। जो निवेशक पहले से होल्ड किए हुए हैं, वे सख्त रिस्क मैनेजमेंट के साथ बने रह सकते हैं। आगे के कॉन्ट्रैक्ट्स और ग्रोथ की बड़ी उम्मीदें पहले ही कीमत में झलक चुकी हैं, इसलिए अब स्टॉक में चाल सीमित और चयनात्मक रह सकती है।


(शेयर मंथन, 30 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)