हेक्सावेयर (Hexaware) का शेयर चढ़ा

शेयर बाजार में हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। 

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 128.80 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:40 बजे 5.55% की मजबूती के साथ यह 127.45 रुपये पर है। 

हेक्सावेयर ने बेरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया (Baring Private Equity Asia) को हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। कंपनी के प्रमोटर अतुल निशार और जीए ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स की 41.8% हिस्सेदारी बेचेंगे। यह सौदा करीब 40 करोड़ डॉलर का होगा। जीए ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स की कंपनी में 14.1% हिस्सेदारी है। कंपनी के चेयरमैन अतुल निशार की कंपनी में 27.7% हिस्सेदारी है। इस सौदे के बाद अतुल निशार कंपनी के नॉन-एक्जिक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे। पी आर चंद्रशेखर कंपनी के सीईओ बने रहेंगे। 
कंपनी ने 26% इक्विटी शेयरों को अधिग्रहित करने के लिए खुला प्रस्ताव (ओपन ऑफर) रखा है। इस खुले प्रस्ताव का ऑफर प्राइस 135 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2013)