बाजार को लार्जकैप स्‍टॉक देंगे समर्थन, स्‍मॉल और मिडकैप स्‍टॉक पर रहेगा दबाव : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक बुधवार (06 मार्च) को कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में निफ्टी ने जबरदस्‍त वापसी की। इसके साथ ही ये 118 अंकों (0.50%) की उछाल के साथ 22474 के स्‍तर पर बंद हुआ। 

घरेलू शेयर बाजार ने मामूली अंतराल के बाद वापसी की और नयी ऊँचाई को छूने में कामयाब रहा। निफ्टी अब 22500 का स्‍तर पार करने से महज 10 अंक दूर है। बैंकिंग, आईटी, हेल्‍थकेयर और ऑटो क्षेत्र में खरीदारी ने तेजी को सकारात्‍मक समर्थन दिया। हालाँक‍ि व्‍यापक बाजार में बिकवाली जारी रही और न‍िफ्टी मिडकैप 100 में 0.5% और निफ्टी स्‍मॉलकैप 100 में 2% की गिरावट आयी। निजी बैंकों में गत‍ि बढ़ने से सूचकांक को समर्थन मिलने से बाजार में क्षेत्रीय रोटेशन देखने को मिला। 

भारतीय रिजर्व बैंक की आईआईएफएल और जेएम फाइनेंशियल पर अनुशासनात्‍मक कार्रवाई के बाद एनबीएफसी पर दबाव बढ़ा। हमारा मानना है क‍ि निकट समय में बाजार को लार्जकैप स्‍टॉक से समर्थन मिलेगा, जबक‍ि मिडकैप और स्‍मॉलकैप स्‍टॉक दबाव में रह सकते हैं। 

वैश्विक स्‍तर पर अमेरिकी फेड के अध्‍यक्ष पॉवेल की आज देर रात का भाषण निर्णायक होगा, क्‍योंक‍ि इससे आगामी नीतिगत दरों में दिशा म‍िलेगी। साथ ही, अमेरिकी रोजगार आँकड़ों पर भी निवेशक की नजर रहेगी जिससे ब्‍याज दरों पर फैसले के नज‍रिये का संकेत मिलेगा।   

(शेयर मंथन, 06 मार्च 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)