
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक गुरुवार (07 मार्च) को लंबे सप्ताहांत से पहले के सत्र में निफ्टी 22500 के स्तर के ऊपर नया हाई बनाने के बाद सकारात्मक क्षेत्र में कंसोलिडेट कर रहा है। सूचकांक 20 अंकों की बढ़त के साथ 22494 के स्तर पर बंद हुआ।
पिछले कुछ सत्र में दबाव में रहने के बाद व्यापक बाजार में खरीदारी देखने को मिली। धातु, एफएमसीजी, वित्तीय और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के खरीदारी के साथ ही ज्यादातर सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। टाटा सन्स के आईपीओ की खबरों के बीच टाटा समूह के विभिन्न स्टॉक आज केंद्र में रहे। कल विदेशी निवेशकों द्वारा 2800 करोड़ रुपये की मजबूत खरीदारी देखने को मिली थी, जिसने स्टॉक में गति को समर्थन दिया। शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में घरेलू शेयर बाजार बंद रहेंगे।
अगले हफ्ते निवेशक ब्याज दर पर ईसीबी की बैठक के नतीजों और शुक्रवार को जारी होने वाले अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल आँकड़ों से संकेत लेंगे। इसके अलावा आर्थिक आँकड़ों के दूसरे सेट से बाजार को रुझान मिलेगा। हमारा मानना है कि अगले कुछ दिनों में निफ्टी 22700-22750 की तरफ बढ़ेगा, जिसमें लार्जकैप सटॉक जारी रैली के केंद्र में होंगे।
(शेयर मंथन, 07 मार्च 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)