श्रीराम अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर (Shree Ram Urban Infrastructure) का तिमाही घाटा बढ़ा

श्रीराम अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर (Shree Ram Urban Infrastructure) वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में 1.92 करोड़ रुपये के घाटे में रही।

वित्त वर्ष 2014-15 की समान अवधि में कंपनी को 0.89 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इसके अलावा सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2015-16 के अंत में कंपनी को 24.69 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि पिछले वर्ष कंपनी को 32.85 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस बीच वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी की आमदनी 88.75 करोड़ रुपये से बढ़ कर 104.21 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में श्रीराम अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर सोमवार के 60.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को बढ़त के साथ 60.00 रुपये पर खुला, जो कि कारोबार के दौरेन इसका उच्च स्तर भी रहा है। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 1.95 रुपये या 3.25% की बढ़त के साथ 61.95 रुपये पर सौदे हो रहे थे। पिछले 7 दिनों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 62.50 रुपये और निचला स्तर 50.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2016)