खबरों के मुताबिक डीएलएफ 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
कंपनी कार्यशील पूंजी जरूरतों और ऋण को कम करने के लिए गैर-परिवर्तनीय डिबेचर जारी कर राशि जुटाने की योजना बना रही है। बीएसई में डीएलएफ के शेयर आज सोमवार को 165.85 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 167.50 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 164.20 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.42 बजे कंपनी के शेयर 1.60 रुपये या 0.97% की बढ़त के साथ 166.40 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा पूंजीकरण 2,9398.7 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2016)